उत्तरकाशी। जिला मुख्यालय से उत्तरकाशी से 70 किलोमीटर दूर सोन गाड़ के पास भारी चट्टान टूटने के कारण क़रीब 40 बकरियां भागीरथी नदी में बह गई है। जिसमें 13 मृत बकरियों को हर्षिल पुलिस की टीम ने भागीरथी नदी से निकाल दिया है। देर रात होने के कारण खोज बचाव अभियान को रोका गया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम क़रीब साढ़े छह बजे भेड़ बकरी पालक जंगल से ही भेड़ बकरियों को जंगल से चुगाकर सोन गाड़ (बरसाती नाला) के पास स्थित डेरे में ला रहे थे। तभी एक भारी चट्टान गिरी। जिसकी चपेट में आने से कुछ भेड़ बकरियां भागीरथी नदी में गिर गई। जबकि कुछ बकरियां चट्टान के नीचे दबने से भी मरने की आशंका है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल ने कहा कि चट्टान खिसकने से यह हादसा हुआ है। किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन करीब 40 बकरियों की दबने और भागीरथी में बहने की सूचना आयी है। संचार की सुविधा न होने के कारण जंगल से देरी से सूचना प्राप्त हुई।