गंगोत्री धाम में बढ़ते गंगा के जल स्तर से दहशत

0
115

लगातार हो रही बारिश का असर अब प्रमुख नदियों के उदगम पर भी पड़ने लगा है विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के पास से भी गंगा का रौद्र रूप डरावना होने लगा है गंगोत्री धाम में गंगा के नजदीक निवास करने वाले साधु सन्यासी और तीर्थ पुरोहित गंगा के बढ़ते जलस्तर से डरने लगे है । अब तक गंगा नदी जहा गंगा निकेतन और विष्णु टापू के नजदीक बहने लगी है वही भू स्खलन होने से बड़े बड़े पत्थर गंगा के परवाह मार्ग में बाधक बनने लगे है।

पहाड़ो में हो रही लगातार बारिश अब उच्च हिमालयी छेत्रो में भी मुसिबत का सबब बनने लगी है गोमुख से निकलने वाली गंगा भी उच्च हिमालयी छेत्रो में हो रही भारी वर्षात के कारण उफान पर है गंगोत्री धाम के पास गंगा अपने तेज और उग्र प्रवाह के कारण गांगोत्री धाम में निवास कर रहे साधु सन्यासी सहित तीर्थ पुरोहितों को डरा रही है एक सन्यासी के मुताबित उनकी कुटिया के पास से बह रही गंगा सुरक्छा दीवार को बहा ले गयी है जबकि कुटिया भी खतरे की जद में है ।

यही हाल गंगा निकेतन का भी है याहा भी गंगा का रौद्र रूप कहर बन कर टूटने लगा है गंगा निकेतन के पास की पाहाड़ी में गंगा के प्रवाह से हुए कटान से बड़े बड़े पत्थर गंगा के प्रवाह में बाधक बन गए है जो कि कभी भी खतरे का सबब बन सकते है

 

गांगोत्री धाम के स्नानघाट के पास भी गंगा का रौद्र रूप साफ देखा जा सकता है गंगा का वेग ओर जल स्तर उच्च हिमालयी छेत्रो में हो रही बारिश के कारण इतना अधिक हो जाता है कि गांगोत्री धाम के स्नान घाट के ऊपर से गंगा का पानी बहने लगता है ।

LEAVE A REPLY