अप्रैल में मौसम ने बदली करवट नीति घाटी ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर,गंगोत्री धाम बर्फ की चादर से ढक गया

0
357

अप्रैल में जहां पहाड़ों में एक तरफ गर्मी का एहसास हो रहा है अनेकों जगहों पर जंगलों में भीषण आग लगी हुई है वही चमोली जिले के सीमांत नीति घाटी में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है बर्फबारी के साथ ही नीति घाटी सहित जोशीमठ में एक बार फिर सर्द हवाओं का सितम देखने को मिल रहा है, कल से हो रही बारिश के बाद देर रात से नीति घाटी में बर्फबारी शुरू हो गई थी सुबह होते-होते नीति घाटी में आधा फिट के करीब बर्फबारी हो चुकी है जिसके साथ ही नीति घाटी में जबरदस्त ठंड का असर भी देखने को मिल रहा है मौसम विभाग ने पहले ही बारिश का अलर्ट जारी किया था वही ऊंचाई वाली जगह पर जारी किया था तो आज सुबह होते ही नीति घाटी जबरदस्त बर्फ की चादर ओढ़े दिखाई दे रही है

जहाँ एक और आग से पहाड़ जलकर खाक हो रहे है और वायु सेना को आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है वंही अप्रैल माह में बर्फ वारी से गंगोत्री धाम बर्फ की चादर से ढक गया है ।
मंगल वार की रात को हुई बर्फ बारी से गंगोत्री धाम में तापमान गिरने के साथ ही जंगलों में लगी आग के बुझने की उम्मीद जगने लगी है ।

LEAVE A REPLY