चारधाम देवस्थानम बोर्ड के विरोध में गंगोत्री बाजार बंद, गंगाजल ले जाने तक को नहीं मिल रहे बर्तन

0
101

उत्तरकाशी। चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के विरोध में व्यापारियों ने गंगोत्री बाजार को पूरी तरह से बंद रखा है। यात्रियों को गंगा जल लेकर जाने के लिए बर्तन तक नहीं मिल पा रहे रहे हैं। इसके साथ ही तीर्थ पुरोहित भी गंगोत्री मंदिर की नियमित पूजा को छोड़कर तीर्थ यात्रियों के आग्रह पर होने वाली गंगा घाट पूजा और विशेष पूजा पाठ से विरक्त हैं।

गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने कहा कि देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड को रद्द करने के बजाय सरकार अब तीर्थ पुरोहितों को भ्रमित कर रही है। उन्होंने कहा कि तीर्थ पुरोहितों की जब 11 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात हुई थी तो उस बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आश्वासन दिया था कि 30 अक्टूबर तक देवस्थानम बोर्ड को भंग करने का निर्णय लिया जाएगा, लेकिन, तय तिथि पर सरकार की ओर से देवस्थानम को भंग करने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

सरकार की इस वादा खिलाफी को लेकर तीर्थ पुरोहितों और गंगोत्री धाम के व्यापारियों ने सामूहिक रूप से विरोध किया जा रहा है। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष इंद्रदेव सेमवाल, संजय सेमवाल, मुकेश सेमवाल, गणेश सेमवाल, कमल नयन सेमवाल, माधव प्रसाद, राजेश सेमवाल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY