छितकुल ट्रैकिंग रूट पर लापता पर्यटकों में एक पर्यटक का शव लाया गया हर्षिल

0
107

उत्तरकाशी। हर्षिल से छितकुल ट्रैकिंग रूट पर लापता पर्यटकों में एक पर्यटक का शव शुक्रवार को लम्खागा से हर्षिल पहुंचाया गया है। एक गंभीर रूप से बीमार पर्यटक को हर्षिल आर्मी अस्पताल में पहुंचाया। जहां उसका उपचार चल रहा है। अभी तक पांच शव बरामद हुए हैं। दो पर्यटक जिंदा मिले हैं। जिनका उपचार चल रहा है। अभी चार पर्यटक लापता हैं।

LEAVE A REPLY