उत्तरकाशी। उत्तरकाशी की जिला योजना की बैठक में विकास योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की मौजूदगी में जिला योजना में 56 करोड़ 18 लाख रुपये का बजट अनुमोदित किया गया।
गुरुवार को जिला सभागार में जिला नियोजन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए शहरी विकास व जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विभागार विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। बैठक में लोनिवि का बजट 5.50 से बढ़ाकर 6.22 करोड़ किया गया। जल संस्थान 3.50 से 5 करोड़ बढ़ाया गया। जबकि पेयजल निगम के बजट को 2.42 करोड़ अनुमोदित किया गया। प्राथमिक शिक्षा का 3.50 करोड़, राजकीय सिंचाई 4.50 व लघु सिंचाई को 1.70 करोड़, पशुपालन 2.50 करोड़ का परिव्यय डीपीसी ने अनुमोदित किया।
इसी तरह कृषि विभाग का 1.40 करोड़, उद्यान 3.93 करोड़, दुग्ध 35 लाख, मत्स्य 50 लाख, एलोपैथिक चिकित्सा 3.50 करोड़, खेलकूद 70 लाख, पीआरडी 8 करोड़, वन विभाग 1.5 करोड़, उरेडा 63 लाख, सहकारिता के लिए 1.5 करोड़ अनुमोदित किए गए। बैठक में लगभग 30 विभागों का बजट अनुमोदित हुआ। प्रभारी मंत्री अग्रवाल ने कहा कि नियोजन सामिति की ओर से जिले के विकास के लिए इस वर्ष 56 करोड़ 18 लाख का परिव्यय अनुमोदित किया गया है।
बैठक में जिपं अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल, यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल, जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश चौहान,नगर पालिका अध्यक्ष बाड़ाहाट रमेश सेमवाल, डीएम अभिषेक रुहेला, डीएफओ पुनीत तोमर आदि थे।