डोडीताल इस साल बर्फबारी के बाद पर्यटकों के लिए सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन बनकर उभरा

0
202

करीब तीन हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित डोडीताल इस साल बर्फबारी के बाद पर्यटकों के लिए सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन बनकर उभरा है. हालांकि हर साल डोडीताल में पर्यटकों की अच्छी आमद रहती है, लेकिन कोरोनाकाल का साया डोडीताल के पर्यटन पर भी पड़ा. गंगा घाटी में शीतकाल पर्यटन के दृष्टिकोण से सबसे ज्यादा पर्यटक इस साल डोडीताल पहुंच रहे हैं, जो यहां पर करीब दो फीट बर्फ के बीच ट्रैक के रोमांच का लुफ्त उठा रहे हैं.

डोडीताल जनपद के केलशु घाटी में करीब 3000 हजार मीटर से अधिक ऊंचाई पर है, जहां पर पर्यटकों की अच्छी आमद पहुंचने के बाद स्थानीय युवाओं की ट्रेकिंग एजेंसियों को कोरोनाकाल से उभरने का सुनहरा अवसर मिला है.
बीते दिनों अगोड़ा गांव की एक्सप्लोर इनफिनिटी ट्रेकिंग एजेंसी के माध्यम से पुणे और देहरादून के पर्यटक डोडीताल पहुंचे थे. जिनका दो फीट बर्फ के बीच नेपाली गीत पर नृत्य सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

LEAVE A REPLY