पुलिस ने 540 ग्राम अवैध चरस के साथ दिल्ली के व्यक्ति को किया गिरफ्तार

0
78

उत्तरकाशी कोतवाली पुलिस ने 540 ग्राम अवैध चरस के साथ दिल्ली के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई चरस की बाजार कीमत करीब 55 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

एसपी अर्पण यदुवंशी ने बुधवार को बताया कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनेश कुमार के नेतृत्व में कोतवाली उत्तरकाशी व एसओजी की संयुक्त टीम ने रात्रि चेकिंग अभियान के दौरान कुटेटी देवी मन्दिर लम्बगांव रोड के पास से देवेन्द्र कुमार शर्मा पुत्र कन्हैया लाल 62 वर्ष, निवासी, रोहिणी, नई दिल्ली को 540 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि वह खुद चरस का सेवन करता है। कभी-कभी पैसों की जरूरत पड़ने पर चरस बेचने का काम भी करता है। सस्ते दामों में चरस खरीदने के लिए वह पहाड़ी इलाकों में आता है। एसपी ने पुलिस टीम को हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। पुलिस टीम में कांस्टेबल उमेश नेगी, नीरज रावत, गोविंद गुसांई, काशीष भट्ट, प्रशांत राणा आदि थे।

 

LEAVE A REPLY