उत्तरकाशी। पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी देहरादून का 21 सदस्यीय गोमुख तपोवन की ट्रेकिंग करके लोटा है। इस दल ने 4500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित तपोवन क्षेत्र में योग भी किया। साथ ही तपोवन क्षेत्र में स्वच्छता अभियान भी चलाया।
गंगोत्री से गोमुख व तपोवन के लिए हिमालयन हाइकर्स कम्पनी सांकरी के नेतृत्व में दल ने ट्रेकिंग की। इस दल में यूनिवर्सिटी के चान्सलर राम शर्मा व उनके 20 स्टाफ शामिल हुए।
हिमालयन हाइकर्स के चेयरमैन चैन सिंह रावत ने बताया कि इस ट्रेकिंग के अन्तर्गत इस दल ने तपोवन, गोमुख और रास्ते में स्वछता अभियान चलाया। इस दल में अंकुर, लोकेन्द्र, शिखा, शिवानी, मोनिका, निलान्जना, बलविंदर कौर आदि ट्रेकर मौजूद रहे।