बरसात से पहाड़ी दरकीं, 40 बकरियां मलबे में दबीं

0
595

उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी तहसील क्षेत्र में हुई भारी बारिश के चलते डाबरानी के पास अचानक पहाड़ी दरक गई। जिससे चुगान कर रही 40 बकरियां मलबे के साथ भागीरथी नदी में दब गई। वहीं कई बकरियां पानी में बह गई। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सांय छह बजे भटवाड़ी क्षेत्र में जमकर मूसला धार बारिश हुई। इसी दौरान डबरानी के पास डाबरानी व सोनगाड़ के मध्य मन्दिर के सामने पहाड़ी में 04 परिवारों की 40 बकरियां चुगान कर रही थी। तभी पहाड़ी दरक गई और चुगान कर रही सभी बकरियां मलबे के साथ भागीरथी नदी में डूब गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची हर्षिल पुलिस ने नदी से रेस्क्यू कर मृत 13 बकरियों की बाहर निकाला। वहीं इस घटना में कोई जनहानी नही हुई।

LEAVE A REPLY