बीती रात से हो रही बारिश के बीच उत्तरकाशी के कुमारड़ा में गदेरा उफान पर घरों में घुस गया

0
142

आज दोपहर बाद अचानक से मौषम में बदलव से अलग अलग घटनाओ में एक तरफ अतीबृष्टि से चिन्यालीसौड़ विकास खंड के कुमराडा गांव में जल भराव हो गया वंही दूसरी ओर मोरी बिकास खण्ड में आकाशीय बिजली गिरने की घटना में 40 से अधिक बकरियो के मरने की सूचना है।

चिन्यालीसौड़ तहसील के कुमराडा गांव में अतिवृष्टि के कारण बाढ़ जैसी स्थिति हो गयी है गांव के नदी नाले आये उफान पर। गांव के घरों में पानी भर गय्या है घटना में तीन मवेशी बहे। हालांकि अभी किसी प्रकार की मनावहानी नहीं हुई है। खोज बचाव टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। गांव की सड़क पर मलबा आने के कारण मार्ग बंद। प्रशासन की टीम पैदल ही घटना स्थल के लिए रवाना हुई है
वीडियो के माध्यम से देख सकते है कि पानी किस तरह से गांव में बह रहा है चारो ओर अफरातफरी का माहौल है ।

वही दूसरी ओर मोरी बिकास खंड के फिताड़ी, रेक्चा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से भेड़पालको की भेड़ बकरी मरने की सूचना प्राप्त हुई है जिसमे 40 से अधिक बकरिया मरने की सूचना है हालांकि ये गांव सड़क मार्ग से बहुत दूर है और बकरियां आजकल चरावाहे बुग्यालों में लेकर गए होते है इसलिए अधिक नुकसान की आशंका ग्रामीण व्यक्त कर रहे है।

 

LEAVE A REPLY