उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाईवे पर गुरुवार देर रात खरादी कुथनौर के बीच सड़क चौड़ीकरण के दौरान भारी भूस्खलन हो गया। इस दौरान हाईवे मलबा आने से बंद हो गया है। उधर, भूस्खलन की चपेट में आने से मशीन ऑपरेटर भी चोटिल हो गया है।
ऑपरेटर को तुरंत बड़कोट चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। डॉक्टर अगंद राणा ने बताया कि घायल मशीन ऑपरेटर को अंदरूनी चोटें होने के कारण हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है।
उत्तरकाशी में विकासखंड डुंडा के देवीधार रनाड़ी मोटर मार्ग पर हुई कार दुर्घटना में लापता चल रहे दूसरे शिक्षक का शव भी बरामद हो गया है। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ ने शिक्षक के शव को चिन्यालीसौड़ के समीप टिहरी झील से बरामद किया है। बीते रविवार सुबह 10.45 बजे एक कार देवीधार रनाड़ी मोटर मार्ग पर भकड़ा के समीप अनियंत्रित होकर भागीरथी नदी में समा गई थी।
हादसे में कार सवार बुद्धि लाल (39) पुत्र बरफू ग्राम डांग जुवा भल्डियाणा टिहरी गढ़वाल व बिजेंद्र जोशी (40) पुत्र द्वारिका प्रसाद ग्राम भैलूंता थाना लंबगांव टिहरी गढ़वाल लापता हो गए थे। सर्च टीम ने सोमवार देर शाम को भागीरथी झील से कार को निकाल दिया। बुद्धि लाल का शव भी कार के अंदर ही फंसा हुआ था। वहीं बृहस्पतिवार को दल ने दूसरे कार सवार बिजेंद्र जोशी का शव चिन्यालीसौड़ के समीप टिहरी झील से बरामद कर लिया है।