उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के द्रोपदी पर्वत में हुए हिमस्खलन में मरे हुए पर्वतारोही के शवों को आज मातली लाया गया। पहले बेस केम्प में लाए गए 10 शवों में से आज सुबह 7 शव वायु सेना के हेलीकॉप्टर के माध्यम से मातली लाए गए। शेष तीन शवो को लाने की कार्यवाही गतिमान है।
शनिवार को घटना स्थल से जिन लोगों के शव लाये गए उनमे शुभम सांगरी नैनीताल,दीपशिखा हजारिका आसाम, सिद्धार्थ खंडूरी देहरादून, टिल्लू ज्यारा शिलांग (मेघालय), राहुल पंवार उत्तरकाशी,नीतीश हरियाणा, रवि कुमार निर्मल यूपी की शिनाख्त हुई है।
यह शव पहुंचे मातली, उत्तरकाशी
1- श्री शुभम सांगिरी पुत्र श्री दिवान सिंह, निवासी- नियर लाल कोठी ताला कृष्णापुर, नैनीताल।
2- Ms – दीपशिखा हजारिका पुत्री श्री गोलाप हजारीका निवासी- रूपनगर गोहाटी, असम।
3- श्री सिर्द्धात खड्डूरी पुत्र श्री हर्षवर्धन, निवासी- 7/40 नेसवला रोड, देहरादून।
4- श्री टिकलू जायरा पुत्र श्री वालमबुक, निवास- उप्पेर लुम्परिंग बुद्धिस्ट टेम्पल शिलांग, मेघालय।
5- श्री राहुल पवांर पुत्र शुखीर सिंह पंवार निवासी- Nim, उतरकाशी।
6- श्री नितिश पुत्र श्री राजवीर सिंह, निवासी-vpo माटिन्डू सोनीपत, हरियाणा।
7- श्री रवि कुमार निर्मल पुत्र श्री धीरेन्द्र निर्मल, निवासी- कमांडिंग ओफिस 17 UP BN NCC प्रयागराज, उत्तरप्रदेश।