15 से 22 सितंबर तक बड़ेथी में बंद रहेगा गंगोत्री हाइवे, मनेरा बाईपास पर डायवर्ट किया जाएगा ट्रैफिक

0
174

उत्तरकाशी में बड़ेथी के पास गंगोत्री नेशनल हाईवे 15 से 22 सितंबर तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा। इस दौरान यहां ओपन टनल का निर्माण कार्य किया जाएगा। इस दौरान मनेरा बाईपास से वाहनों की आवाजाही होगी। गंगोत्री हाइवे पर शहर से करीब तीन किमी दूर बड़ेथी के समीप ओपन टनल का निर्माण किया जा रहा है। यहां वर्ष 2012-13 की आपदा के दौरान भूस्खलन क्षेत्र विकसित हो गया था, जिससे अक्सर यहां सड़क बाधित रहती है। वर्ष 2017 में राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना निगम लिमिटेड ने ऑल वेदर रोड के तहत यहां ट्रीटमेंट कार्य शुरू किया था। लेकिन करीब 29 करोड़ की धनराशि खर्च करने के बाद भी ट्रीटमेंट सफल नहीं हो पाया था।

इसके बाद यहां करीब 28 करोड़ की लागत से रोड प्रोटेक्शन गैलरी (ओपन टनल) के निर्माण का निर्णय लिया गया। दिसंबर 2020 से यहां 310 मीटर लंबी, 10 मीटर चौड़ी व 11 मीटर ऊंची ओपन टनल का निर्माण किया कार्य शुरू किया गया।

निर्माण कार्य को अगस्त माह में पूरा होना था, लेकिन अभी तक 70 फीसदी कार्य भी पूर्ण नहीं हुआ है। निर्माणदायी संस्था का कहना है कि अक्तूबर माह तक निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि टनल के एक हिस्से में स्लैब डाला जाना है। इसके लिए टनल के भीतर सैटरिंग की जाएगी। इसके लिए 15 से 22 सितंबर तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।

LEAVE A REPLY