बिना तहसीलदार और पटवारी के कैसे चलेगी मोरी तहसील

0
162

उत्तरकाशी। संवाददाता। तहसीलदार ही नही नायब तहसीलदार, रजिस्ट्रार कानूनगो एवं कई पटवारी क्षेत्र पटवारी विहीन हैं। पुरोला एवम मोरी जिले के सीमांत विकासखंड हैं जंहा तहसील में हर एक व्यक्ति का जमीन से संबंधित कार्य हो या बच्चों के अनेकों प्रमाण पत्र हों।

तहसील से किसी न किसी रूप से ताल्लुक हर व्यक्ति का होता है।लेकिन आलम यह है कि पुरोला में पिछले कई सालों से तहसीलदार नही है काम चलाने के लिए मोरी तहसीलदार सप्ताह के कुछ दिन आते थे लेकिन दिसंबर माह में उनकी भी सेवानिवृति हो चुकी हैं ।

वहीं मोरी में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, नैटवाड क्षेत्र में राजस्व निरीक्षक तथा पटवारी क्षेत्र मोरी, जखोल,फिताडी, दोणी तथा गडूगाड में राजस्व उपनिरीक्षकों के पद रिक्त चल रहे हैं । अब मोरी व पुरोला दोनों तहसीलें तहसीदार विहीन हो गयी हैं यही नही पुरोला में तो पिछले कई वर्षों से आर0के0,नायब तहसीलदार एवम कई क्षेत्रों में राजस्व निरीक्षकों की तैनाती भी नहीं है एक पटवारी के जिम्मे कई क्षेत्र चल रहे हैं।

LEAVE A REPLY