एसडीआरएफ ने रेसक्यू करते हुए गौवंशीय पशुओं को बचाया

0
202


उत्तरकाशी। संवाददाता। चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी के करीब पीपल मंडी में टिहरी झील से नदी किनारे बने दलदल में देर रात 13 गायों के फसे होने की सूचना पर एसडीआरएफ द्वारा रेस्कयू ऑपरेशन चलाया गया। जिसे लगातार 15 घण्टे से ज्यादा समय हो गया है तथा कई गोवंशों को बचा लिया गया है।

इस घटना में एसडीआरएफ द्वारा देर रात 10 बजे तक 6 गो वंशों को सुरक्षित निकाल लिया गया था। जबकि 3 गायों को आज सुबह निकाला गया। 1 गो वंश दलदल में धंस जाने के कारण बचाया नही जा सका है।

LEAVE A REPLY