उत्तरकाशी। टिहरी लोकसभा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह के चुनाव प्रचार में पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण कांग्रेसियों की टीम के साथ ज्ञानसू टैक्सी यूनियन संघ के चालक मालिक कल्याण समिति के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मिले।
पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण ने कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों को आगामी 11 अप्रैल को होने वाले चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील करते हुए कहा कि बेरोजगारी हटाने व विकास को बढ़ाने को कांग्रेस का हाथ मजबूत करने का काम करें। गंगोत्री विधानसभा में प्रीतम सिंह के लिए वोट मांगने को जनसंपर्क अभियान में पूर्व विधायक कांग्रेस टीम के साथ जुट गये हैं।
उन्होंने चुनाव प्रचार अभियान कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर किया। चालक मालिक कल्याण समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए सजवाण ने कहा कि उत्तरकाशी क्षेत्र में केंद्र से संबंधित कई योजनाएं लंबित है किंतु प्रभावी नेतृत्व न होने के कारण भारत की लोकसभा में वो आवाज कहीं नहीं सुनाई देती है जिसे हमने लगातार दो बार भारत की संसद में यहां से चुनकर भेजा है। इको-सेंसेटिव जोन और जलविद्युत परियोजनाओं को पुन? खोलने का वायदा भी आज जुमलों में ही चला गया। इस मौके पर नगरपालिका बाड़ाहाट के पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल ने भी संबोधित करते हुए टिहरी लोकसभा को राजशाही से मुक्त कर सुयोग्य प्रत्याशी प्रीतम सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर टैक्सी यूनियन के पूर्व अध्यक्ष व पट्टी बाड़ाहाट के कांग्रेस अध्यक्ष दिग्विजय सिंह नेगी, सभाषद अजीत गुसाईं, मोहन राणा, प्रधुम्न चैहान सहित टैक्सी मालिक चालक कल्याण समिति ज्ञानसू के सभी पदाधिकारी और सदस्य आदि उपस्थित रहे।