ग्ांगोत्री हाईवे बारिस और भूस्खलन के चलते बाधित- यात्रियों को दिक्कत

0
125


ग्ांगोत्री। संवाददाता। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से चुंगी बड़ेथी के पास गंगोत्री नेशनल हाईवे बंद हो गया है। नेशनल हाईवे पर लगातार भूस्खलन का सिलसिला बना हुआ है नेशनल हाईवे पर मलवा और पत्थर आने से रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है। बता दें कि देर रात हुई तेज बारिश से सड़क पर बड़े बड़े बोल्डर आ गए हैं वहीं वाहनों की आवाजाही मनेरा बाईपास से शुरू की गई है वहीं महीनों से हो रहे ऑलवेदर रोड निर्माण के चलते गंगोत्री नेशनल हाईवे वैसे भी डेंजर जोन बना हुआ है।

मनेरा बाईपास से हो रही वाहनों की आवाजाही
यही वजह है कि वैकेल्पिक हाईवे मनेरा बाईपास से वाहनों की आवाजाही हो रही है। वहीं लगातार हो रही बारिश के चलते भागीरथी नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है। यहां आसपास के लोग पूरी तरह सावधान हैं। साथ ही प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर दिया है।

LEAVE A REPLY