उत्तरकाशी : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत ने गंगोत्री धाम में स्वामी सुंदरानंद द्वारा तैयार तपोवन हिरण्यगर्भ कलादीर्घा का उद्घाटन किया। सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि स्वामी सुंदरानंद अपने फोटो संकलन के माध्यम से आने वाली पीढ़ी के लिए विश्व धरोहर दे गए हैं। हमारे वैज्ञानिकों और हिमालय पर शोधकर्ताओं के लिए यह कलादीर्घा एक संजीवनी का कार्य करेगी।
उन्होंने कहा कि स्वामी की तस्वीरें हिमालय के स्वरूप को करीब से देखने मददगार साबित होंगी। गंगोत्री धाम में स्थित कलादीर्घा हिमालय के सरंक्षण में भी उपयोगी साबित होगी।
कार्यक्रम में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत ने कहा कि गंगा की निर्मलता और स्वच्छता के लिए सरकार के ही गंगा किनारे निवास करने वाले 45 करोड़ लोगों को भी इसके लिए संकल्प लेना होगाउन्होंने कहा कि गंगा की निर्मलता और स्वच्छता के लिए मिलकर कार्य किये जाने से ही गंगा की सेवा पूर्ण हो सकेगी। केंद्र सरकार गंगा को स्वच्छ और निर्मल रखने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। नमामि गंगे के तहत गंगा किनारे स्नान घाटों को निर्माण जा रह है। तीर्थ स्थलों का विकास कर श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत हेलीकॉप्टर से हर्षिल हेलीपैड तथा कार से गंगोत्री धाम पहुंचे, जहां तीर्थ पुरोहितों ने उनका भव्य स्वागत किया। उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना कर मां गंगा की भोग मूर्ति के दर्शन किये। उच्च शिक्षा व प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत, विधायक गंगोत्री गोपाल सिंह रावत, डीएम आशीष चौहान, एसपी पंकज भट्ट, सीडीओ प्रशांत आर्य, एसडीएम देवेंद्र नेगी, आकाश जोशी सीएमओ डा. डीपी जोशी, आरएसएस कार्यवाहक सुरेश सोनी, प्रांत प्रचारक युद्धवीर, सह प्रांत प्रचारक देवेंद्र, जमुना प्रसाद रतूड़ी, राज पुष्प, चंदन, कामेश्वर प्रसाद रतूड़ी अरविंद रावत, मनोज वर्मा, चतर सिंह, भरत, कृष्णानंद शर्मा, चतर सिंह रावत, गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम डोभाल, हरीश डंगवाल, किशोर भट्ट, सत्ये सिंह राणा, खुशाल सिंह नेगी, राजेश सेमवाल आदि कई लोग उपस्थित रहे।