समझदार ड्राईवर ने बचाई 11 लोगों की जान

0
289

उत्तरकाशी। संवाददाता। राजगढ़ी मोटर मार्ग पर सरनोल से बड़कोट की ओर आ रही एक मैक्स वाहन में खराबी आने से चालक ने सूझबूझ का परिचय दिया। उसने टटाऊ तोक के समीप वाहन को पहाड़ी से टकरा दिया। इससे 11 लोगों की जान बच गई। दुर्घटना में चालक सहित आठ लोगों को चोट आई।

घायलों को स्थानीय लोगों ने निजी वाहनों से उच्च प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया। एक की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया।

बड़कोट थाना प्रभारी विनोद थपलियाल ने बताया कि चालक सहदेव अपने मैक्स वाहन यूके 07 टीए 0977 में सवारियां भरकर सरनोल से बड़कोट की ओर आ रहा था। टटाऊ तोक के पास वाहन में तकनीकी खराबी आ गई। वाहन चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए वाहन को पहाड़ी से टकराकर रोक दिया।

इससे वाहन में सवार पूरण सिंह, गुलाबिया लाल, सुशील सिंह, धाम सिंह, दीपिका, अजब सिंह (सरनोल निवासी) को हल्की चोटें आयी। चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार कर उन्हें छुट्टी दे दी। दिग्विजय सिंह के सीने में दर्द की शिकायत होने से चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया।

LEAVE A REPLY