Uttarkashi Tunnel Collapse: सीएम धामी ने दिया रेस्क्यू ऑपरेशन पर बड़ा अपडेट, मजदूरों के जल्द निकलने की उम्मीद; पहुंची एंबुलेंस

0
179

उत्तरकाशी। आज 11वें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। देश के कोने-कोने से मशीनों को एयरलिफ्ट किया गया है और उत्तरकाशी में दिन रात ड्रिलिंग का काम जारी है। उम्मीद की जा रही है बुधवार देर रात या फिर गुरूवार की सुबह टनल में फंसे 41 मजदूर बाहर आ सकते हैं।

पहुंची दो और एंबुलेंस
उत्तरकाशी। सुरंग में फंसे हुए मजदूरों को निकालने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। दो और एम्बुलेंस सिल्कयारा सुरंग स्थल पर पहुंच गई हैं।

मजदूरों की राह देख रहे परिवार वाले
उत्तरकाशी। सुरंग में फंसे हुए मजदूरों का परिवार उनकी राह देख रहा है। इन्हीं में से मजदूरों के परिवार का सदस्य इंद्रजीत कुमार ने कहा कि मेरे दो परिचित लोग सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं। मेरा भाई और दूसरा रिश्तेदार है। अधिकारी जो कह रहे हैं वह सच है। मैं लगभग 6 बजे सुरंग के अंदर गया था और हमारी बात हुई थी। अब इंतजार उनके बाहर आने का है।

श्रमिकों की सकुशल वापसी के लिए कार्यकर्ताओं ने किया यज्ञ
देहरादून। उत्तरकाशी सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों के सकुशल वापसी के लिए भाजपा जीएमएस मंडल कैंट विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने लक्ष्मण चौक स्थित आर्य समाज परिसर में यज्ञ किया। कैंट विधायक सविता कपूर कहा कि सरकार श्रमिकों को सकुशल निकालने के लिए प्रयासरत है। खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पल पल की जानकारी ले रहे हैं। टपकेश्वर स्थित माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए पूजा की।

सीएम धामी बोले- सभी मजदूर सुरक्षित आएंगे बाहर
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “मशीन आज काम कर रही है। मुझे उम्मीद है कि सभी मजदूर सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा।”

LEAVE A REPLY