उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड के बीच बागेश्वर जनपद के जंगलों में लगी है भीषण आग

0
610

जहां एक ओर पूरे उत्तराखंड में बर्फबारी जारी है तो उसके उलट बागेश्वर की पहाड़ियां पिछले एक महीने से धधक रही है.बागेश्वर के गणखेत रेंज व बागनाथ रेंज के जंगल आग से धधक रहे हैं ।फायर सीजन मई -जून के मुकाबले आजकल ठंड के मौसम में ज्यादा  जंगल धधक रहे हैं।अक्टूबर लास्ट से अभी तक लगातार जंगल जल रहे है , वन संपदा को  भारी नुकसान पहुच रहा है.जहां एक ओर पूरे प्रदेश बर्फबारी जारी है तो उसके उलट बागेश्वर की पहाड़ियां पिछले एक महीने से धधक रही है। बागेश्वर जनपद के कई जंगल आग से धधक रहे हैं । फायर सीजन मई जून के मुकाबले आजकल ज्यादा जंगल जल रहे हैं । गणखेत रेंज व बागनाथ रेंज के अलग अलग जंगलों में आग लगी हुई है । लगातार जल रहे जंगलों की वजह से चारो तरफ धुवा ही धुवा छा गया है ।गातार जल रहे जंगलो की वजह से वन संपदा के साथ साथ जंगली जानवरों को भी खतरा बना हुआ है । जंगली जानवरों का रिहायसी इलाकों में आने का खतरा बढ़ रहा है ।

LEAVE A REPLY