देवाल की कैल नदी में डूबने से चार किशोरों की मौत, एक दिन पहले से थे लापता

0
165

चमोली। थराली विधानसभा के देवाल विकासखंड के अन्तर्गत कलसिरी गांव के नीचे कैल नदी में 15-17 आयुवर्ग के चार किशोरों की नदी में डूबने से मौत हो गई। कल शुक्रवार दोपहर से ही चारों किशो्र लापता थे। आज शनिवार सुबह नदी में शव तैरते दिखाई देने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस चारों किशोरों के शवों को निकाला।

LEAVE A REPLY