औली में हुई शाही शादी की देनी होगी रिपोर्ट- हाईकोर्ट

0
125

देहरादून। संवाददाता। औली में शादी कर गुप्ता बंधु तो लौट गए लेकिन प्रशासन अब भी यहां सफ़ाई करने और हिसाब लगाने में जुटा हुआ है। दरअसल नैनीताल हाईकोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए प्रशासन को सारी जानकारी जुटानी पड़ रही है. हाईकोर्ट ने चमोली की ज़िलाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि वह विवाह समारोह की निगरानी करें और यह सुनिश्चित करें कि पर्यवारण का नुक़सान न हो।

ज़िला प्रशासन ने विवाह समारोह पर नज़र रखने के लिए एक तेरह सदस्यीय टीम गठित की थी। इस टीम ने औली में अपने-अपने विभागों से संबधित कामों पर नज़र रखी थी। इस सबकी एक कम्पाइल्ड रिपोर्ट ज़िला प्रशासन को फोटो और वीडियो साक्ष्यों के साथ सात तारीख से पहले कोर्ट को देनी है।

फ़ाइनल रिपोर्ट की तैयारी
चमोली की ज़िलाधिकारी स्वाति भदौरिया ने कहा कि औली में कूड़ा उठाने और सफ़ाई का काम लगभग पूरा हो गया है. शुक्रवार यानि 28 जून को प्रशासन की यह 13 सदस्यीय टीम एक बार फिर औली जाएगी जहां वे औली के स्वरूप का निरीक्षण करेगी और अंतिम वीडियोग्राफी के साथ डीएम को फाइनल रिपोर्ट सौंपेगी।

LEAVE A REPLY