अमेरिका में रह रहे दून के युवक में कोरोना वायरस के लक्षण

0
267

देहरादून। अमेरिका में रह रहे दून के विनीत राज में कोरोना के लक्षण मिलने से यहां उनके माता-पिता बेहद चिंतित है। उनका कहना है कि विनीत को अमेरिका में सही इलाज नहीं मिल रहा। उन्हें पिछले एक सप्ताह से बुखार आ रहा है। इसके अलावा भी उनमें कोरोना के अन्य लक्षण नजर आ रहे हैं। हालांकि, डॉक्टर ने अभी तक उन्हें कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि नहीं की है।

पेशे से इंजीनियर विनीत राज अमेरिका के बोस्टन शहर में अपनी पत्नी के सात रहते हैं, जबकि उनके माता-पिता यहां रायपुर में। विनीत को गत वर्ष अमेरिकी युवती से शादी के बाद ग्रीन कार्ड मिल गया था। फौज में सूबेदार रहे विनीत के पिता राजकुमार शर्मा ने बताया कि 14 मार्च को विनीत को देहरादून आना था। इसके लिए उन्होंने टिकट भी करवा लिए थे। लेकिन, देश-दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ने के कारण उन्होंने टिकट कैंसल करा दिए। लेकिन, कुछ दिन बाद ही उनकी तबीयत खराब हो गई। राजकुमार शर्मा ने बताया कि विनीत को 12 मार्च से लगातार बुखार आ रहा है। दवा खाने पर कुछ देर के लिए राहत मिल जाती है।

इसके बाद तबीयत फिर बिगड़ने लगती है। लेकिन, अमेरिका में उन्हें सही इलाज नहीं मिल रहा है। फौज से सूबेदार के पद से रिटायर्ड राजकुमार शर्मा ने बताया कि दून में वह पत्नी ब्रिज लता के साथ रहते हैं। जो बेटे की तबीयत बिगड़ने के बाद से परेशान हैं। वह दिन-रात बेटे की सलामती की प्रार्थना कर रही हैं।

 

LEAVE A REPLY