आरटीओं ने जिलाधिकारी से सीएससी खोले जाने की कि मांग

0
123

देहरादून। संवाददाता। सरकारी कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए बुधवार को विभिन्न तरह के कामों के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है। ऑनलाइन आवेदन करने में उपभोक्ताओं को आ रही दिक्कतों को देखते हुए आरटीओ देहरादून ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर आरटीओ परिसर में सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) खोले जाने की मांग की है।

आपको बता दे कि आरटीओ विभाग की वर्तमान स्थिति कुछ यह है कि आरटीओ कार्यालय में पहुंचने वाले कई लोग ऑनलाइन आवेदन के लिए आस-पास मौजूद साइबर कैफे संचालकों की मदद ले रहे हैं. इस मदद के बदले साइबर कैफे संचालक उपभोक्ताओं से काफी मोटी रकम वसूल रहे हैं. आरटीओ देहरादून दिनेश पठोई ने बताया कि जिलाधिकारी देहरादून को आरटीओ कार्यालय परिसर के आस-पास सीएससी सेंटर खोले जाने को लेकर पत्र लिखा जा चुका है।

ऐसे में जिलाधिकारी के आदेशानुसार सीएससी सेंटर खोला जाएगा. जिससे उपभोक्ताओं को ऑनलाइन आवेदन में आसानी होगी. महज 20 से 30 रुपए का शुल्क देकर उपभोक्ता आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. बता दें कि वर्तमान में आरटीओ कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर वाहन के परमिट तक के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन का ही विकल्प है. ऐसे में जिन लोगों को कंप्यूटर या स्मार्टफोन का अधिक ज्ञान नहीं है, वह लोग खुद ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते हैं. साथ ही उन्हें दलालों या साइबर कैफे का सहारा लेना पड़ता है…

LEAVE A REPLY