इन्दिरा गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेसियों ने उन्हें स्मरण किया

0
162

देहरादून। सवांददाता। प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इन्दिरा गांधी जी के जन्म दिवस के अवसर पर कांग्रेसजनों ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आयेजित कार्यक्रम में स्व० श्रीमती इन्दिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये तथा उनके द्वारा देश के लिये किये गये बलिदान को याद करते हुये सम्पूर्ण समाज को उनके उनके बाताये मार्ग पर चलने का अवाह्न किया। इससे पूर्व कांग्रेसजनों ने महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में इन्दिरा मार्केट स्थित स्व० श्रीमती इन्दिरा गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर कांग्रेस वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्र एवं विश्व की महान जननायिका तथा देश की एकता के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाली त्याग और बलिदान की प्रतिमूर्ति, मात्र शक्ति स्व० श्रीमती इन्दिरा गांधी जी ने अपनी प्रतिभा कौशल एवं विद्यता से देश को प्रगति के पथ पर लाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी तथा गरीबी निवारण के साथ-साथ बैंकों का राष्ट्रीयकरण, बीस सूत्रीय कार्यक्रम जैसे विकासोन्मुखी कार्यक्रम षुरू करने के साथ ही सामाजिक समरसता एवं सद्भाव को मजबूत बनाने की दिशा में अनेकों उल्लेखनीय कार्य किये थे। स्व० इन्दिरा जी ने विश्व ख्याति प्राप्त करते हुए समूचे विश्व का ध्यान भारत की ओर आकर्षित किया और देष के दुश्मनों का सिर झुका कर भारत की सम्प्रभुता मानने को मजबूर किया। उन्होंने शिमला समझौता तरते हुए शांति की दिशा में एक और कदम उठाकर गुट निरपेक्ष आन्दोलन की अध्यक्ष निर्वाचित होकर विश्व में भारत के गौरव को बढ़ाया।

वक्ताआें ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सदैव साम्प्रदायिक सौहार्द एवं भाईचारे का वातावरण बनाने में सफलता प्राप्त की किन्तु आज कुछ विघटनकारी ताकते फिर से देश को गुलामी की ओर ले जाने का काम कर ही हैं उनका हमें डटकर मुकाबला करना है। कांग्रेस आज दावे के साथ कह सकती है कि आज बेसक हम केन्द्र में सत्ता में न हो परन्तु विपक्ष के रूप में भी कांग्रेस लोकतांत्रिक मर्यादा में रहते हुए जनभावनाओं के अनुरूप केन्द्र की वर्तमान सरकार पर सही दिषा में चलने के लिए दबाव बनाये रखेगी।

श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में पूर्व विधायक राजकुमार, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, महामंत्री नवीन जोशी, जिलाध्यक्ष संजय किशोर, राजेन्द्र राणा, पूर्व मंत्री अजय सिंह, प्रवक्ता डॉ० आर.पी. रतूड़ी, पीसीसी सदस्य राजेश शर्मा प्रदेश सचिव राजेश पाण्डे, भरत शर्मा, अशोक वर्मा, डॉ० विजेन्द्र पाल, डॉ० प्रदीप जोशी, नागेश रतूड़ी, संजय काला, आनन्द बहुगुणा, हुकम सिह गडिया, सविता सोनकर, लेखराज अग्रवाल, धर्म सोनकर, अर्जुन सोनकर, मुकेश शर्मा,

LEAVE A REPLY