उत्तराखंडः मंत्रिमंडल की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

0
225

देहरादून। प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज होगी। बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। इनमें एक अहम प्रस्ताव 11 पर्वतीय जिलों में सोलर प्लांट योजना का भी है। लॉकडाउन के बाद शुरू हुई मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में सोलर योजना को भी शामिल किया जा रहा है।

ऊर्जा विभाग ने इसकी कार्ययोजना तैयार कर ली है। मंगलवार को मुख्यमंत्री के सामने इसका प्रस्तुतिकरण हुआ। आज प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को प्रस्ताव की जिम्मेदारी सौंपी थी। दोनों मंत्रियों ने यूपीसीएल और उरेडा के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि वे सोलर योजना को नए ढंग से तैयार करें ताकि राज्य के ज्यादा से ज्यादा नौजवान इस स्कीम से जुड़कर आत्मनिर्भर बन सकें। 

बैठक में आ सकते हैं कई प्रस्ताव
मंगलवार को मुख्यमंत्री के आवास पर ऊर्जा विभाग के अधिकारियों ने प्रस्तुतिकरण दिया। सूत्रों के अनुसार, योजना का लाभ अधिक लोगों को देने के लिए सरकार कम क्षमता के प्रोजेक्ट लगाने की इजाजत देगी।

25 किलोवाट से लेकर 75 किलोवाट तक प्रोजेक्ट को भी योजना में शामिल किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को उन सभी दिक्कतों के समाधान करने के निदेश दिए जिनके चलते प्रोजेक्ट लगाने में देरी होती है। 

आ सकते हैं कई प्रस्ताव

बैठक में राजस्व, शहरी विकास, सहकारिता, ऊर्जा, परिवहन, स्वास्थ्य विभाग से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है। कोविड-19 महामारी रोकथाम और अनलॉक-दो में और ढील दिए जाने पर भी विचार विमर्श हो सकता है। 

LEAVE A REPLY