उत्तराखंड के कई इलाकों में पांच जून को भारी से बहुत भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

0
207

Uttarakhand weather Forecast: Extreme Rainfall Orange Alert on 5th june 2020

देहरादून। उत्तराखंड के कई इलाकों में पांच जून को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के ज्यादातर इलाकों में बारिश होने का अनुमान है। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में तेज रफ्तार हवा चल सकती है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार चार जून को राज्य के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। पहाड़ी इलाकों में तेज गरज और चमक के साथ ओले भी गिर सकते हैं। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। दूसरी ओर पांच जून को प्रदेश के ज्यादातर पहाड़ी इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

विशेषकर कुमाऊं और उससे लगे गढ़वाल के हिस्सों में बारिश का अनुमान है। मैदानी क्षेत्रों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झक्कड़ चल सकता है। छह जून को भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि होने के आसार हैं।

आज कई जगह छाये रहेंगे बादल
मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले कुछ दिन ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाये रहने का अनुमान है। इससे एक बार फिर अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी आ सकती है। फिलहाल अगले दो दिन तापमान में इजाफा हो सकता है।

मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है। वहीं, राजधानी दून में भी हल्के बादल छाये रह सकते हैं। कुछ हिस्सों में गरज वाले बादल और हल्की बारिश हो सकती है।

LEAVE A REPLY