देहरादून। राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई जिलों में आज भी हल्की से मध्यम बारिश होगी। मौसम विभाग ने कई स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है।
वहीं आज सुबह आठ बजे तक लामबगड़ हाईवे मलबा आने से बंद हो गया था। जिसे बाद में खोल दिया गया। इसके अलावा कुछ स्थानों पर बादलों की तेज गरज और चमक के साथ तेज बौछारें भी पड़ सकती हैं।
मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार आज पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल जिलों के ज्यादातर स्थानों पर बारिश होगी। वहीं, देहरादून, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, चंपावत और उधमसिंह सिंह नगर जिलों में अनेक और अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, चमोली व हरिद्वार जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम केंद्र निर्देशक बिक्रम सिंह ने बताया कि कुछ इलाकों में गरज और चमक के साथ तेज बौछारें पड़ने का भी अनुमान है।