नेपाल बॉर्डर पर यूरिया खाद की अवैध तस्करी करने वाला गिरफ्तार

0
467

बनबसा। इंडो नेपाल बॉर्डर पर अवैध रूप से यूरिया खाद की तस्करी करने पर पुलिस ने एक वाहन में लदे 54 कट्टे खाद के साथ एक व्यक्ति को मय वाहन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित सहित माल व वाहन को कस्टम विभाग खटीमा के सुपुर्द कर दिया है।

बता दें कि लंबे समय से पुलिस को भारत-नेपाल सीमा के बीच अवैध रूप से यूरिया तस्करी कर महंगे दाम में बेचने की शिकायत मिल रही थी। इस पर एसपी लोकेश्वर सिंह ने सख्ती बरतने के निर्देश दिए थे। इसके तहत बनबसा पुलिस ने गुरुवार शाम चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस टीम ने खटीमा से आ रही पिकअप वाहन यूके 04 सीए 6310 की तलाशी ली। तलाशी में वाहन से 54 कट्टे यूरिया के बरादम हुए। पूछताछ में चालक रवि भाट पुत्र रतन भाट निवासी गढ़ीगोठ बनबसा ने बताया कि वह खटीमा से यूरिया लाकर गढ़ीगोठ के रास्ते नेपाल पहुंचाने के फिराक में था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को माल व वाहन सहित कस्टम के सुपुर्द कर दिया। टीम में थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चैहान, बनबसा बैराज चैकी प्रभारी गोविंद बिष्ट, एसआई अरविंद कुमार, शेलेंद्र सिंह, पवन बिष्ट, जीवन पाडेय, परमजीत, हरीश राणा शामिल रहे।

LEAVE A REPLY