तीन दिन प्रवास करेंगे आरएसएस सर संघचालक भागवत, आज प्रांत स्तर के प्रचारकों के साथ हल्द्वानी में बैठक

0
1200

हल्द्वानी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत उत्तराखंड में तीन दिन प्रवास करेंगे। भागवत शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे हल्द्वानी पहुंचे। वह लामाचौड़ स्थित आम्रपाली संस्थान में प्रांत स्तर के प्रचारकों के साथ बैठक कर रहे हैं। शनिवार सुबह सात बजे से बैठकें शुरू हो गईं। 

इन विषयों पर भी चर्चा हो सकती है
सरसंघ चालक 2024 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सौ साल पूरे होने के विषय और पिछले कार्यक्रमों की समीक्षा के साथ-साथ अगले वर्षों में होने वाली संघ की गतिविधियों की चर्चा कर सकते हैं। इन बैठकों में सात प्रमुख विषय नियमित शाखा, सामाजिक समरसता, धर्म जागरण, पर्यावरण संरक्षण, परिवार प्रबोधन मिलन, समाज मे सेवा जैसे विषयों पर भी चर्चा हो सकती है। 

डॉ. मोहन भागवत ट्रेन से रुद्रपुर पहुंचे, जहां से वाहन के जरिए वह हल्द्वानी पहुंचे। इस दौरान संघ के पदाधिकारी क्षेत्र प्रचारक महेंद्र, प्रांत प्रचारक युद्धवीर, सह प्रांत प्रचारक देवेंद्र, विभाग प्रचारक नरेंद्र और जिला संचालक डॉ. नीलांबर भट्ट आदि मौजूद रहे। आम्रपाली संस्थान में नगर संचालक विवेक कश्यप और संस्थान के संजय ढींगरा और नरेंद्र ढींगरा आदि ने स्वागत किया।

परिवार प्रबोधन कार्यक्रम
दस अक्तूबर को शाम पांच बजे संघ ने परिवार प्रबोधन या परिवार मिलन का कार्यक्रम रखा है, जिसे लेकर आम्रपाली शिक्षण संस्थान में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथियों के लिए प्रवेशिका दी गई है। प्रवेशिका के जरिए ही प्रवेश मिलेगा। करीब ढाई हजार लोगों के कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है। 11 अक्तूबर को प्रांत के प्रचारकों की बैठकें है शाम को भागवत की वापसी है।

सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं। करीब सौ पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। शुक्रवार दोपहर फ्लीट का रिहर्सल किया गया। शाम को एसएसपी ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

LEAVE A REPLY