उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 6 जून सोमवार यानी आज शाम चार बजे जारी कर दिए गए। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE), रामनगर में शिक्षामंत्री धन सिंह रावत जारी कर रहे हैं।
10वीं में मुकुल सिलस्वान और 12वीं में रिया राजपूत रिया राजपूत ने किया टाप
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में इस बार हाईस्कूल में टिहरी गढ़वाल जिले के मुकुल सिलस्वान ने 99.0 प्रतिशत अंकों के साथ टाप किया है। जबकि इंटरमीडिएट में हरिद्वार जिले की रिया राजपूत ने 97.0 प्रतिशत अंक पाकर शीर्ष स्थान हासिल किया है।
10वीं और 12वीं का रिजल्ट इस बार गिरा
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में इस बार हाईस्कूल का परीक्षाफल 77.47 प्रतिशत, जबकि इंटरमीडिएट का 82.63 प्रतिशत रहा है। पिछली बार की अपेक्षा इस बार रिजल्ट काफी कम हो गया है। पिछले साल 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 99 प्रतिशत से अधिक था।