देहरादून। उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों में आज सोमवार को बादल छाए रहे। देहरादून में भी सुबह की शुरुआत बादलों के साथ हुई। जिसके बाद धूप निकल आई। वहीं आज कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है।
10 मई को खुल रहे हैं हेमकुंड साहिब के कपाट
हेमकुंड यात्रा मार्ग पर सेना ने बर्फ हटाने का कार्य शुरू किया है। बता दें कि 10 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुल रहे हैं। हेमकुंड साहिब यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। हेमकुंड साहिब के आस्था पथ पर 418 इंजीनियरिंग कोर और 62 सिख रेजिमेंट के 19 जवान बर्फ साफ करने में जुटे हैं। हेमकुंड साहिब में अभी भी सात से आठ फीट तक बर्फ जमी हुई है। आस्था पथ पर ढाई किमी पर 12 फीट का हिमखंड है।
मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान
भारत मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी बुलेटिन के मुुताबिक राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में दोपहर बाद कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश व बर्फबारी हो सकती है। राज्य के बाकी स्थानों पर मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है।
देहरादून में मौसम सामान्यत: साफ रहेगा। कहीं-कहीं आंशिक रूप से बादल भी छाए रह सकते हैं। सोमवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 36 डिग्री और 16 डिग्री रहेगा।