उत्तराखंड विधानसभा सत्र में रखे सभी विधेयक पारित, सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

0
264

देहरादून। कोरोना संकट के बीच आज एक दिन का विधानसभा सत्र हंगामेदार रहा। कोरोना पर चर्चा की मांग को लेकर सदन में विपक्ष ने हंगामा किया। आरोप लगाया कि प्रदेश में कोरोना से 500 सौ से ज्यादा मौत हो चुकी हैं। इसलिए कोरोना पर चर्चा होनी चाहिए।

जिसके बाद लोहाघाट से सत्ता पक्ष के विधायक पूरण सिंह फर्त्याल ने नियम 58 के तहत कार्य स्थगन प्रस्ताव पेश किया। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने टनकपुर जौलजीबी मोटर मार्ग के अंतर्गत फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर टेंडर करने से व्याप्त असंतोष के तहत ऐसा किया है। वहीं, इस बीच सदन में रखे सभी विधेयक पारित किए गए और सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।

 

LEAVE A REPLY