उफान पर धनगढ़ी नाला, वाहनों का लगा लंबा जाम

0
169

रामनगर। सुबह हुई तेज बारिश से धनगढ़ी नाला उफान पर आ गया। इससे पर्वतीय मार्ग पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लगी रही।

मंगलवार को रामनगर से 1 किलोमीटर दूर नेशनल हाइवे पर प्रातः छह बजे धनगढ़ी नाला उफान पर आ गया। पानी का बहाव काफी होने से वाहनों के ब्रेक लग गए। इसके बाद वाहनों से उतरकर पानी कम होने का इंतजार करते रहे।
बहाव इतना तेज था कि जंगल से मलबा आकर हाइवे पर जमा होता रहा। पानी का बहाव लगातार बढ़ता रहा। इस बीच विधायक दीवान सिंह बिष्ट व तहसीलदार बिपिन पंत फोन से जानकारी लेते रहे। प्रातः 9 बजे पानी का बहाव कम हुआ तो जेसीबी ने सड़क में जमा मलबे को हटाया।

समाचार लिखे जाने तक वाहनों का आवागमन सुचारू नहीं हो पाया था। बता दें कि धनगढ़ी पर पुल का कार्य 2018 नवंबर से चल रहा है। पर लेटलतीफी के कारण पुल का निर्माण आज भी 50 फीसद से ज्यादा नहीं हो पाया है। जिस वजह से लोगों को पुल का फायदा अभी तक नहीं मिला है। यदि समय से पुल बन जाता तो लोगों को धनगढ़ी नाले से निजाल मिल जाती।

LEAVE A REPLY