टीकाकरण का गजब हाल शहरों के लोग पहुँच रहे गाँवो में कोरोना का टीकाकरण लगवाने , स्थानीय लोगो को नही लग पा रही वैक्सीन

0
159

उत्तराखंड में कोरोना टीकाकरण बेहद सुस्त है हालात यह हैं कि लगभग नौ लाख से ज्यादा टीकाकरण के स्लॉट बुक हो चुके हैं लेकिन टीकाकरण की रफ्तार बेहद सुस्त है वही सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि गांव में जिंदगी बिताना जिन्हें  पसंद नहीं वह टीकाकरण करवाने गांव गांव पहुंच रहे हैं हालात यह हैं कि कई जिलों में यही स्थिति है कि शहरी क्षेत्रों से लोग स्लॉट बुक करवा कर गांव में अपना टीकाकरण करवा रहे हैं यह इसलिए है क्योंकि शहरों में उन्हें स्लॉट नहीं मिल रहे हैं और गांव वाले स्लॉट बुक नहीं करवा पा रहे हैं साफ है 18 से 44 साल के बीच के युवाओं को टीकाकरण के स्लॉट नहीं मिल पा रहे हैं। युवा दून-ऋषिकेश से चकराता, कालसी, मसूरी टीका लगवाने जाने में भी नहीं हिचक रहे हैं। युवा 90 किमी तक का सफर तय कर दून से चकराता टीका लगवाने पहुंच रहे हैं। कई इससे ज्यादा दूरी तय कर ऋषिकेश से भी पहुंच रहे हैं। स्थानीय लोगों को इससे नुकसान हो रहा है। दूरस्थ क्षेत्रों में इंटरनेट की अच्छी सुविधा एवं जानकारी का अभाव भी आड़े आ रहा है।विभाग के मुताबिक चकराता के केंद्र पर  100 के स्लॉट पर 63 लोगों को वैक्सीन लगी। जिसमें केवल 20 चकराता के लोग शामिल थे। 14 दून, दो हिमाचल, एक हरिद्वार, दो ऋषिकेश एवं अन्य लोग विकासनगर के थे। मसूरी में 200 का स्लॉट था, जिसमें 160 वैक्सीन लगी। मात्र 19 लोग ही मसूरी के थे। बाकी 139 दून और ऋषिकेश से थे। कालसी में 150 के स्लॉट पर रविवार को टीका लगना शुरू हुआ, पचास फीसदी से अधिक लोग कालसी से बाहर के टीका लगवाने पहुंचे। टिहरी जिले के थत्यूड़ केंद्र पर भी यही हाल है।
हरिद्वार-हिमाचल से पहुंचे, स्लॉट चंद मिनट में बुक कोविन पोर्टल पर स्लॉट बुक कही से भी कोई भी कर सकता है। हिमाचल एवं हरिद्वार से भी कई लोग इन सेंटरों पर पहुंचे हैं। दून में युवाओं की आबादी लाखों में है। वैक्सीन को रोज केवल 2 हजार से 2200 स्लॉट दिये जा रहे हैं। एक लाख युवा भी स्लॉट के लिए कोशिश करते हैं, तो चंद मिनट में ही यह स्लॉट भर जा रहे हैं।
सेंटर को आधार एवं स्थानीय पिन कोड से जोड़ें  मसूरी के एमपीजी कॉलेज में  18 प्लस वालों को टीकाकरण हुआ। 200 के स्लॉट पर 161 लोगों को वैक्सीन लगी। इसमें दो लोग चमोली, दो ऋषिकेश, 91 मसूरी एवं 64 लोग देहरादून से टीका लगवाने पहुंचे।   प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से इस संबंध में बात की है। 18 प्लस वालों के लिए ऑफलाइन व्यवस्था किये जाने, सेंटर बढ़ाए जाने और सेंटरों को आधार एवं स्थानीय पिनकोड से जोड़ने की व्यवस्था करने की मांग उठाई गई है। मसूरी का स्थानीय आधार कार्ड देख कर उनको ही प्राथमिकता दी जाए। उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी ने चकराता में स्थानीय लोगों की ओर से किए जा रहे बाहरी लोगों के टीकाकरण के विरोध को गलत बताया है।

LEAVE A REPLY