प्रदेश में ब्लैक फंगस से दूसरी मौत एम्स ऋषिकेश में 5 नए मामले

0
133

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में भर्ती ब्लैक फंगस संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई है। साथ ही पांच नए मामले सामने आए हैं। अब यहां ब्लैक फंगस के कुल 30 मामले हो गए हैं। इनमें उत्तराखंड के 17 और उत्तर प्रदेश के 13 मामले शामिल हैं। वहीं, 18 मरीज ऑपरेट किए जा चुके हैं, जबकि एक मरीज को छुट्टी दे दी गई है।
उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के बीच ब्लैक फंगस के मामलों में भी लगातार इजाफा हो रहा है, जिससे चिंता भी बढ़ गई है। ब्लैक फंगस के पांच नए मामले सामने आने के साथ ही इससे राज्य में दूसरी मौत हुई है। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी 72 वर्षीय एक महिला को एम्स में भर्ती किया गया था। वो ब्लैक फंगस से संक्रमित थी। इससे पहले सोमवार को एम्स में ब्लैक फंगस संक्रमित उत्तर प्रदेश के छह, उत्तराखंड के दो मरीज भर्ती किए थे। संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से चिंताएं भी बढ़ने लगी हैं।

LEAVE A REPLY