राष्ट्रीय राजमार्ग-72 स्थित नेपाली फार्म में एनएचएआइ की ओर से लगाए जा रहे टोल प्लाजा पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि एक ही प्रोजेक्ट में एक ही रोड पर दो टोल प्लाजा नहीं लगाने चाहिए। इससे स्थानीय क्षेत्रवासियों को परेशानी होगी। इसके साथ ही समय और पैसे की भी बर्बादी होगी। इस संबंध में अग्रवाल ने एनएचएआइ के परियोजना निदेशक पंकज मौर्य और उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव आरके सुधांशु को दूरभाष पर बातचीत की और समस्या के समाधान को कहा।
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि लच्छीवाला में टोल प्लाजा लगाया गया और अब एक ही रोड पर इतने नजदीक नेपाली फार्म के निकट दूसरा टोल प्लाजा लगाना उचित नहीं है। इससे स्थानीय ग्रामीणों को भी परेशानी होगी उन्होंने कहा है कि ग्रामवासियों के आवागमन में पैसे और समय का भी दुरुपयोग होगा। जनता के ऊपर बेवजह टोल टैक्स का बोझ ना डाला जाए। अग्रवाल ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को निर्देशित करते हुए कहा है कि शीघ्र इसका समाधान किया जाए ताकि स्थानीय लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो।