देहरादून। देहरादून रेलवे स्टेशन से नंदा देवी, शताब्दी, काठगोदाम जन शताब्दी, लाहौरी समेत छह ट्रेनों का संचालन आठ फरवरी से शुरू होगा। दून रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म और री-मॉडलिंग का निर्माण कार्य अंतिम चरण में होने के बाद रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों के संचालन का निर्णय ले लिया है।
स्टेशन निदेशक ने बताया कि पहले चरण में चुनिंदा ट्रेनों का संचालन होगा। जबकि अन्य ट्रेनों का संचालन 10 फरवरी से शुरू होगा। बता दें कि दून रेलवे स्टेशन पर री-मॉडलिंग कार्यों के चलते 10 नवंबर 2019 से ट्रेनों का संचालन पूरी तरह ठप है।
जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन, अब यात्रियों की दिक्कत जल्द दूर हो रही है। स्टेशन निदेशक गणेश ठाकुर ने बताया कि रेलवे लाइनों के साथ ही प्लेटफॉर्म का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। ऐसे में ट्रेनों के संचालन में अब किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है।
तीन ट्रेनों का बढ़ा कैंसिलेशन
आठ फरवरी से नंदा देवी, शताब्दी, काठगोदाम से जनशताब्दी, राप्ती गंगा, अमृतसर लाहौरी एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो रहा है। अन्य ट्रेनों का संचालन 10 फरवरी से शुरू होगा।
सभी कर्मचारियों की नए सिरे से तैनाती की जा रही है। बता दें कि स्टेशन पर री-माडलिंग कार्यों के चलते ज्यादातर कर्मचारियों को मंडल के अलग-अलग स्टेशनों पर तैनात किया हुआ है।
कोहरे के चलते इन ट्रेनों के कैंसिलेशन को बढ़ाया गयाः
जनता एक्सप्रेस- एक मार्च तक। 2 मार्च को देहरादून आएगी और यहां से भी चलेगी।
उपासना एक्सप्रेस- 29 फरवरी तक। बुधवार और शनिवार को आती-जाती है।
उज्जैन एक्सप्रेस- 26 फरवरी तक रद्द। मंगलवार- बुधवार को आती-जाती है