देहरादून। उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड परीक्षा ले रही है। खासकर मैदानी इलाकों में सुबह और रात के समय कोहरा परेशानी बढ़ा रहा है। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में शीत लहर कंपकंपी छुड़ा रही है। जबकि, पहाड़ों में बर्फ के ऊपर पाला पड़ने से सड़कें खतरनाक बनी हुई हैं। मौसम विभाग के अनुसार अभी एक जनवरी तक ठंड में कमी आने की संभावना नहीं है। जबकि, नए साल के प्रथम सप्ताह में हल्की बर्फबारी और बारिश के आसार बन रहे हैं।
उत्तराखंड में पिछले तीन दिन से कड़ाके की ठंड का प्रकोप है। मैदानी इलाकों में तापमान में भारी गिरावट के कारण सुबह और शाम ठिठुरन बढ़ गई है। बीते सोमवार को प्रदेश में चारो धामों के साथ ही चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग की पहाड़ियां बर्फ से लकदक हो गईं थीं। पहाड़ों पर हुए हिमपात और बारिश के बाद उत्तराखंड में बर्फीली हवा हाड़ कंपा रही है। चंपावत में पारा शून्य के करीब पहुंच गया है। इसके अलावा पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और मुक्तेश्वर में भी न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे बना हुआ है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में अगले दो दिन मध्यम से घना कोहरा मुश्किलें बढ़ा सकता है। वहीं पहाड़ों में पाला पडऩे का सिलसिला भी जारी रहेगा। ऐसे में वाहन चालकों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
विभिन्न शहरों में तापमान
शहर अधि. न्यून.
देहरादून 20.7 05.2
उत्तरकाशी 13.5 02.3
मसूरी 12.0 02.0
टिहरी 12.4 02.2
हरिद्वार 18.4 05.5
जोशीमठ 07.0 01.5
पिथौरागढ़ 14.1 -0.1
अल्मोड़ा 18.2 0.4
मुक्तेश्वर 11.5 1.7
नैनीताल 13.4 03.0
यूएसनगर 18.5 0.2
चम्पावत 13.2 0.4