औली- नैनीताल में पर्यटकों से पैक हुए होटल, बर्फबारी का इंतजार, मसूरी में 20 फीसदी बुकिंग कैंसिल

0
201

नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में औली पहुंच गए हैं। होटल तो पैक हैं बस अब पर्यटकों को बर्फबारी का इंतजार है। वहीं, देहरादून जिले में पार्टियों पर रोक के कारण अब पहाड़ों की रानी मसूरी में करीब बीस प्रतिशत पर्यटकों ने होटलों की बुकिंग कैंसिल कर दी है। उधर, नैनीताल के होटलों में भी 60-70 फीसदी बुकिंग आ चुकी है। बड़ी संख्या में पर्यटक रोपवे और सड़क मार्ग से औली पहुंचे। रोपवे से औली का दीदार करने के लिए पर्यटकों में मारामारी रही। स्थिति यह रही कि सुबह दस बजे तक ही पूरे दिन के टिकट बिक गए। अब पर्यटकों को बर्फबारी का बेसब्री से इंतजार है। औली और जोशीमठ में सभी होटल बुक हो चुके हैं।पुराने साल को अलविदा कहने और नए साल का जश्न मनाने के लिए बुधवार को पर्यटक रोपवे और सड़क मार्ग से वादियों का आनंद लेने पहुंचे। पर्यटकों की आमद से व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए हैं। हालांकि चारों ओर चोटियों पर बर्फ जमी हुई है, लेकिन पर्यटकों को औली में बर्फबारी का इंतजार है।बुधवार को रोपवे से औली के दीदार के लिए बुकिंग काउंटर पर सुबह आठ बजे से ही लाइन लग गई। सुबह 10 बजे तक सारे टिकट बिक गए। वहीं औली में चेयर लिफ्ट से दिनभर पर्यटकों की आवाजाही रही।

 

 

 

 

LEAVE A REPLY