पत्रकारिता दिवस   हिन्दू वाहिनी ने किया पत्रकारों का सम्मान

0
264

30 मई को पत्रकारिता दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जाता है लेकिन कोविड-19 के चलते पत्रकारिता दिवस के कार्यक्रम कहीं नजर नहीं आए इसी कड़ी में आज हिंदू युवा वाहिनी की टीम द्वारा घंटाघर में फूल माला देकर पत्रकारों का सम्मान किया गया इसके साथ ही कोवीड महामारी में फ्रंट लाइन में काम करने वाले पत्रकारों को मांस और सैनिटाइजर भी वितरण किए गए इस मौके पर हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद वाधवा ने कहां देश के चौथे स्तंभ हमारे पत्रकार है जिन्होंने इस देश के हर मुद्दे को जनता के सामने लानेऔर दिखाने‌ का काम पत्रकारों द्वारा किया है।

पत्रकार देश के अलग-अलग राज्यों की खबरों से पूरे देश को जोड़े रखता है आज जैसे कोविड-19 जैसी महामारी की पल-पल की खबर आपको मिल रही है इस देश के लोगों को अपनी खबरों के माध्यम से जागरूक कर जान माल का नुकसान ना हो यह काम भी पत्रकार द्वारा देश हित में किया गया है अपनी जान की परवाह ना करते हुए हॉस्पिटलों की स्थिति से देश में दवाई हो या फिर ऑक्सीजन की क्या स्थिति है इसको भी जनता के सामने लाने का काम अपनी न्यूज़ चैनलों और पेपर के माध्यम से पत्रकारों ने किया है।आज पत्रकारिता दिवस के मौके पर हम सभी पत्रकारों का सम्मान करते हैं उन्हें पत्रकारिता दिवस की बहुत बहुत बधाई देते हैं

– गोविंद वाधवा अध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी

LEAVE A REPLY