देहरादून। संवाददाता। उत्तराखंड शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है और आज भी विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष पर हमलावर है। कार्यवाई के दौरान विपक्ष ने रोडवेज की नई बसों की खरीद का मामला उठाया और नियम 310 के तहत चर्चा करने की मांग की।
इस दौरान विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर जमकर हमला बोलते हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उप नेता प्रतिपक्ष करण महारा ने कहा कि सरकार ने तीन रोडवेज की बसों को सड़कों पर उतारा और तीन बसों के गेर और लीवर ख़राब हो गए जिसकी जांच की आज विपक्ष ने मांग की है। वहीं सरकार की ओर से भी इस पर सहमति जताई गई है। शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कहा कि बसों की जांच करावाई जायेगी।