आबकारी विभाग ने बरामद की 300 लीटर कच्ची शराब

0
1407

देहरादून। संववाददाता। काशीपुर में कच्ची शराब का कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिसका नतीजा है कि कच्ची शराब का कारोबार अब कुटीर उद्योग का रूप ले चुका है। आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही करने के बाद भी शराब माफिया इस काम को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं और लगातार शराब के कारोबार को अंजाम दे चांदी काट रहे हैं। कच्ची शराब माफियाओं पर आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए करीब 300 लीटर शराब को कब्जे में लिया और एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है।

बता दे कि काशीपुर में आबकारी विभाग को लगातार का कच्ची शराब की शिकायत मिल रही थी। जिसके चलते कुमाऊं मंडल परिवर्तन दल, रुद्रपुर बाजपुर और काशीपुर की संयुक्त टीम ने छापेमारी अभियान चलाया। आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए ग्राम खाई खेड़ा, महुआ खेड़ा गंज, वीरपुर कटैया, अलीगंज रोड, रामपुरा और रजवाड़ा में छापेमारी की। जहां विभागीय अधिकारियों ने कार्यवाही करते हुए करीब 300 लीटर कच्ची शराब और करीब 30,000 लीटर लहान को नष्ट किया। इस दौरान अधिकारियों ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है। आबकारी अधिकारी महेंद्र बिष्ट ने बताया कि कच्ची शराब के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY