प्रसन्ना का प्रयास सफल हुआ, छात्राएं भी ले सकेंगी सैनिक स्कूल में प्रवेश

0
171

देहरादून। संवाददाता। सैनिक स्कूल में छात्राओं को प्रवेश दिए जाने के संबंध में ताड़ीखेत अल्मोड़ा जिलें की रहने वाली प्रसन्ना छिम्वाल की मुहिम रंग लाई है। प्रसन्ना नवोदय विद्यालय की छात्रा हैं। पहले वह सैनिक स्कूल में प्रवेश लेना चाहती थी।

लेकिन उन्हें बालिका होने की वजह से प्रवेश नहीं मिल सका। इसके बाद प्रसन्ना ने रक्षा मंत्रालय और एचआरडी मिनिस्टर को पत्र लिखकर बालिकाओं को भी सैनिक स्कूल में प्रवेश् दिए जाने की बात को उठाया। केंद्र ने उनकी बात को गंभीरता से लेते हुए अब छात्राओं को सैनिक स्कूल में प्रवेश पर हामी भर दी है। जिसके बाद प्रसन्ना ने अपनी बात मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक की है। प्रसन्ना सैनिक स्कूल में छात्राओं को प्रवेश् दिए जाने के बाद से काफी खुश है।

LEAVE A REPLY