फर्जी बिल और रवन्ने से चल रहा था अवैध खनन, तीन गिरफ्तार

0
217

कोतवाली विकासनगर की कुल्हाल चौकी पुलिस ने फर्जी बिल और रवन्ने से अवैध खनन के खेल का खुलासा करते हुए तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन आरोपितों की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। सभी आरोपित पांवटा साहिब हिमाचल प्रदेश के एक स्टोन क्रशर के नाम से फर्जी बिल और रवन्ने का इस्तेमाल कर अवैध खनन कर रहे थे।

कोतवाली पुलिस को अज्ञात व्यक्ति ने शिकायत की थी कि पांवटा हिमाचल प्रदेश से कपूर स्टोन क्रशर के फर्जी बिल और रवन्ने उत्तराखंड में प्रयोग किए जा रहे हैं। पुलिस ने फर्जी बिल और रवन्ने की जांच की तो प्रथम ²ष्टया कपूर स्टोन क्रशर पांवटा हिमाचल में संचालित होना नहीं पाया। इसके बाद कोतवाल राजीव रौथाण ने फर्जी बिल और रवन्ना इस्तेमाल कर सरकार को राजस्व हानि पहुंचाने वाले गिरोह की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम गठित की। पुलिस टीम में शामिल चौकी प्रभारी कुल्हाल पंकज कुमार, सिपाही राजकुमार, रईस, अमित कवि ने सोमवार की देर शाम रोहित गोयल पुत्र रमेश गोयल निवासी शिव कॉलोनी फहतेपुर सहारनपुर, उत्तर प्रदेश व सागर उर्फ राजा पुत्र रमेश चंद निवासी मेहूंवाला माफी थाना पटेलनगर देहरादून को कुल्हाल क्षेत्र से फर्जी बिल बुक व रवन्नों के साथ पकड़ा। रोहित की निशानदेही पर हिमांशु पुत्र सुशील निवासी वार्ड सात सहसपुर की गिरफ्तारी की गई, जो फर्जी एम फार्म अपनी दुकान में कंप्यूटर से निकाल कर देता था। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से एक कंप्यूटर, लैपटॉप, प्रिटर आदि उपकरण भी बरामद किए। पुलिस जांच में अवैध खनन के इस खेल में आमिर खान पुत्र निसार निवासी ग्राम ढालीपुर थाना विकासनगर, कुनाल पुत्र रजनीकांत निवासी शिव कॉलोनी फतेहपुर थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश व रविकांत निवासी लावलपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार के नाम भी प्रकाश में आए। पुलिस इनकी तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपितों के पास से एक बुक फर्जी बिल कपूर स्टोन क्रशर के नाम का, एक फर्जी रवन्ना बुक आदि सामान भी बरामद किया। कोतवाल राजीव रौथाण के अनुसार आरोपितों के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

LEAVE A REPLY