उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश और मौसम विभाग के एक सप्ताह के पूर्वानुमान को देखते हुए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) ने पर्यटकों से अपील की है कि नदी वाले स्थानों पर जाने से बचें। पर्यटकों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए नदी व अन्य पानी वाले पर्यटन स्थलों पर पुलिस बल को तैनात किया गया है।मौसम विज्ञान ने 28 से 30 जुलाई तक प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में तेज बारिश से पानी वाले पर्यटन स्थलों का जलस्तर बढ़ रहा है। लगातार हो रही बारिश से सहस्त्रधारा, गुच्चूपानी, मालदेवता समेत सभी पानी की जगह वाले पर्यटन स्थलों में जलस्तर बढ़ने से खतरा बना हुआ है। पर्यटकों से अपील की गई है कि इन स्थानों पर जाने से पहले सुरक्षा के तमाम इंतजाम कर पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। अगले एक सप्ताह तक इन स्थानों पर जाने से बचें।
मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक पहाड़ी जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है। पर्यटकों को सुरक्षित वातावरण देने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक नदी व पानी वाले पर्यटक स्थानों पर जाने से बचें।