मस्जिद समिति ने की क्वारन्टीन सेंटर के लिए जमीन देने की पेशकश

0
244

देहरादून। कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ने से उत्तराखंड में संक्रमण दूसरी स्टेज में पहुंच गया है। उत्तराखंड में बुधवार को चार और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। हरिद्वार में पॉजिटिव मिले दोनों लोग जमात से लौटे थे। हल्द्वानी में एक जमाती और एक उसके संपर्क में आया व्यक्ति संक्रमित है। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित के कुल 35 मामले हो गए हैं।

– कोरोना की रोकथाम के लिए काशीपुर की काजीबाग मस्जिद समिति ने सराहनीय पहल की है। मस्जिद समिति ने ग्राम धीमरखेड़ा स्थित अपनी साढ़े आठ एकड़ भूमि क्वारन्टीन सेंटर अथवा अन्य उपयोग में लेने की पेशकश की है। मोहल्ला काजीबाग स्थित मस्जिद की भूमि धीमरखेड़ा में है। मस्जिद के सदर अब्दुल मालिक के प्रस्ताव पर समिति ने उक्त भूमि कोविड 19 की रोकथाम हेतु उपयोग में लाने की पेशकश की है। समिति के सचिव अली अनवर ने बताया कि यह भूमि आबादी से बाहर है। मुख्यमंत्री व राज्यपाल को भेजे प्रस्ताव में मस्जिद की प्रबंध समिति ने कहा है कि सरकार चाहे तो अपने खर्च पर उक्त भूमि का उपयोग कोरोना संदिग्धों के लिए क्वारन्टीन सेंटर स्थापित करने अथवा किसी अन्य उपयोग में ले सकती है। मस्जिद समिति ने इस प्रस्ताव की प्रति केन्द्रीय स्वस्थ मंत्रालय को भी भेजी है।

LEAVE A REPLY