विधानसभा चुनाव में भाजपा का युवा कार्ड, पार्टी नेतृत्व ने साफ संकेत दिए

0
73

विधानसभा चुनाव में प्रदेश में सत्तारुढ़ भाजपा युवा कार्ड चलेगी। सत्ता में वापसी के लिए पार्टी ने युवा और महिला चेहरों पर दांव लगाने के संकेत दिए हैं। उत्तराखंड को युवा सरकार की दरकार का नारा देकर पार्टी राज्य के 38 लाख से अधिक युवा मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर सकती है। पार्टी नेतृत्व ने युवाओं और महिलाओं को टिकट आवंटन में प्राथमिकता देने के संकेत दिए हैं।

युवा और महिला मतदाताओं पर साधने की रणनीति
विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, जिन सीटों पर पार्टी की स्थिति कमजोर है या जहां उम्रदराज विधायक जीतने की स्थिति में नहीं हैं, वहां पार्टी में सक्रिय युवा चेहरे को उम्मीदवार बनाया जा सकता है। संगठन स्तर पर कराए गए अभी तक के सर्वे के जो रुझान मिले हैं, उनके अनुसार, साठ पार के संकल्प का पूरा करने के लिए पार्टी युवा और महिला मतदाताओं पर साधने की रणनीति बना रही है।

विधानसभा चुनाव में भाजपा युवा और महिलाओं को इसलिए महत्व दे रही है क्योंकि राज्य के कुल मतदाताओं में बड़ी हिस्सेदारी युवा और महिला मतदाताओं की है। राज्य में अभी तक कुल 78.46 लाख मतदाता हैं और जिनमें से 48 फीसदी महिला और 49 फीसदी युवा मतदाता हैं। प्रदेश में 18 से 39 आयु वर्ग के 38 लाख 31 हजार 394 मतदाता हैं, जबकि राज्य में 37 लाख 58 हजार 730 महिला मतदाता हैं।

LEAVE A REPLY